Donate For Social Case

Right Value Sports

Right Value Sports यह एक Campaign है। जो गरीब व स्लम एरिया और छोटे छोटे गांव में रहने वाले बच्चों तक खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के ज्ञान को पहुँचाने के लिए बनाया गया है। जिसका उद्देश्य देश के  हर स्लम युवा तक खेलकूद व शारिरिक शिक्षा को पहुचाना है। जिसके लिए हमारे द्वारा *स्पोर्ट्स इक्विपमेंट & बुक बैंक* की पहल की गई है जिसके जरिये जिन लोगों के पास अनुपयोगी पुस्तकें व खेलकूद का सामान है उनसे लेके  जरूरतमंद बच्चो तक पहुचाया जाएगा एवं बच्चों की रुचि के अनुसार खेलकुद की हर मुमकिन फैसिलिटी पहुँचाने का प्रयास होगा।